Posts

Showing posts from November, 2019

WhatsApp Admin Aarti in Rajasthani

WhatsApp Admin Aarti in Rajasthani जय एडमिन देवा जय एडमिन देवा । थारी दया स्यु नेट प मजा घणा लेवा ।। चोखी चोखी ज्ञान की बात्या खूब घणी बांचा धर्म करम की गंगा पाप का ना खांचा ।। डांट डपट फटकार स थारो नहीं नातों । जो कोई एकर आग्यो तो पाछो नहीं जातो।। बिना काम की चौधर थान सुहाव नहीं । थे क स्यो बिया होव साची थारी बही ।। या आरती एडमिन जी जो सदस्य गाता । उर आनद अति उमड़े मोज करत जाता ।। जय एडमिन देवा जय एडमिन देवा । थारी दया स्यु नेट प मजा घणा लेवा ।

Rajasthani Joke – Choti Kaatne wale anjaan log

Rajasthani Joke – Choti Kaatne wale anjaan log कटवानें हो अपनें केश…तो पधारो म्हारे देश… #म्हारोरँगीलोराजस्थान..चोटी काटो अभियान ——- पहले नोटबन्दी फिर GST और अब ये बाल काटने वाले बाबा सोने ही नही दे रहे सभी रात में लागू हुए है ——- कोन कहता है राजस्थान में फोग चल रहा है अरे यहाँ तो औरतों मैं बाल काटने वाली चुड़ैल का ख़ौफ़ चल रहा है”’ ——- नाई समाज भूख हड़ताल करने जा रहा है । पता नही उन के पेट पर कौन लात मार रहा है जो बिना पेसो मे बाल काट रहा है ——- अब ये अफवाह कोन फेला रहा है कि चौटी काटने के बाद अगले राउंड में आई ब्रो सेट करेगा । ——- साला अजीब कन्फ्यूज़ हो रहा ह…. की बाल काटने वाले आएंगे या नाई को 50/- दु ——- नींद नही आती रात को चैन नही आता दिन को मैने पूछा रब से – क्या यही प्यार है ? रब ने कहा: नही बेटा – बाल काटने वाले आये हुए ह सबका यही हाल ह ——- राजस्थान मे चोटी काटने की अफवाहो को लेकर अमैरिका के एक विश्वविधालय मे शोध किया गया जिसमे यह बताया गया कि चोटी केवल उन्ही लोगो की काटी जा रही है . जिनका बचपन का जङूला बाकी है!

funniest jokes ever in Hindi

funniest jokes ever in Hindi दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ? महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ……😝😜 कुछ तो पढ़ी लिखी होगी गर्मी ….  वरना इतनी डिग्रीयाँ लेकर कौन घूमता है ? 😂 खून में तेरे गर्मी , गर्मी में तेरा खून ….  ऊपर सूरज निचे धरती बीच में May aur june 😂😁 हे भगवान् 😬😝😜 सोनू निगम : सुबह -सुबह मेरी नींद आज़ान से खुलती है पाकिस्तानी : खुशनसीब हो भाई जान , हमारी तो बम धमाके से खुलती है 😂😝😂 टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ? संजू – जमीन पर टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ? संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा 😂 😂  वफादार तो वो लोग है जिन्होंने इस बार बीजेपी को वोट भी दिया और एंटी रोमियो स्क्वाड के डंडे भी चुप चाप खा रहे है 😂😂😝😜 पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया 😔😔 पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.😂😝😜😛 aaj ka social media कॉकरोच देख कर चिल्लाते हुये दस किलोमीटर तक भागने वाले पाकिस्तान को धमका रहे होते हैं कि “अब भी वक्त है सुधर जाओ”। सुबह ए...