Engineering College ke Intelligent Students

एक इंजीनियरिंग कॉलेज
के सभी शिक्षकों को एक टूर पर ले जाने के लिए एक
हवाई जहाज में बैठाया गया..!!
जब सभी शिक्षक बैठ गए तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी से घोषणा की-
‘आप सभी गणमान्य शिक्षकों
को यह जान कर खुशी होगी
कि जिस प्लेन में आप बैठे हैं,
उसे आप ही के कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने बनाया है…!!’’
.
बस फिर क्या था..!!
इतना सुनते ही सभी शिक्षक इस डर से नीचे
उतर गए कि कहीं उड़ान भरते ही विमान दुर्घटना ग्रस्त ना हो जाए…!!
लेकिन प्रिंसिपल साहब बैठे रहे…!!
यह देख पायलट उनके पास गया और उनसे पूछा-
सर,
सभी टीचर अपने विद्यार्थियों का नाम सुनते
ही डर कर उतर गए लेकिन आप क्यों नहीं उतरे..??
क्या आपको डर नहीं लग रहा है..??
.
प्रिंसिपल ने दिल को छू जाने वाला जवाब दिया-
मुझे अपने कॉलेज के शिक्षको से भी ज्यादा अपने विद्यार्थियों पर भरोसा है।
देख लेना …
यह प्लेन स्टार्ट ही नहीं होगा…!!..

Comments

Popular posts from this blog

Funniest Amli punjabi Jokes

Punjabi Funny Jokes - Santa Banta Jokes, Policeman Jokes, Nurse Jokes, Son & Dad Jokes,

Attitude Punjabi Status for Facebook Whatsapp