Best Funniest Kids Jokes of 2024

टीचर डंडा लेकर क्लास में आईं. टीचर- चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे? चिंटू- मैम मैं कल सपने में चीन पहुंच गया था. मैम- मिंटू तुम कहां थे कल? मिंटू- मैम मैं चिंटू को एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था. 
------ 
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम। टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं। गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!! 
------ 
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है 
Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है आम भारतीय नागरिक 
------ 
ये वो दौर है जनाब जहां इंसान गिर जाये तो हँसी निकल जाती है और मोबाईल गिर जाये तो जान निकल जाती है दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं -
----- 
लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं, तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले, क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ… लड़की- अच्छा तो एक बात बता शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी… #सोलिड वाली बेईज्जती…
 -------- 
लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, 
सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो। 
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है 

 मास्टर जी – सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है? चिंटू – किताब में। 
मास्टर जी – कैसे? चिंटू – क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है। 

 चिंटू और पप्पू आपस में बातें कर रहे थे। 
चिंटू – क्या तुम चीनी भाषा पढ़ कर सुना सकते हो? 
पप्पू – हां, लेकिन तभी जब वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हुई हो। 

 पापा – चिंटू, आज तुम स्कूल क्यों नहीं जा रहे हो? 
चिंटू – पापा, कल स्कूल में हमें तौला गया था और क्या पता आज बेच ही न दें। 

 मास्टर जी – बताओ, कुतुब मीनार कहां है? 
चिंटू – पता नहीं। 
मास्टर जी – फिर बेंच पर खड़े हो जाओ। 
चिंटू बेंच पर खड़ा हो जाता है और कुछ देर बाद कहता है, 
मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

Funniest Amli punjabi Jokes

Punjabi Funny Jokes - Santa Banta Jokes, Policeman Jokes, Nurse Jokes, Son & Dad Jokes,

Attitude Punjabi Status for Facebook Whatsapp